एंड्रॉयड टीवी में यूट्यूब के इंस्टॉलेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार
प्ले स्टोर के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी में यूट्यूब को दस करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है, जो साल 2014 में इसकी रिलीज के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
पिछले साल मई में इस इंस्टॉलेशन की संख्या 50 लाख थी।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्ले स्टोर में टाइमिंग कभी भी सौ फीसदी नहीं रही है, यह यूट्यूब के लिए एक प्रभावशाली वृद्धि है।
कंपनी के मुताबिक, यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। साल 2020 में रोकू को छोड़कर लगभग सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में भारी वृद्धि देखी गई। गूगल ने अपने आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कहा भी था कि अमेरिका में एंड्रॉयड टीवी के क्षेत्र में इसका 80 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।