हुआवे की गिरावट के बाद चीन के स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचा वीवो

हुआवे की गिरावट के बाद चीन के स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचा वीवो
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। हुआवे की गिरावट के बाद, स्मार्टफोन ब्रांड वीवो चीन में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और इसने उपभोक्ता अनुकूल उत्पाद लाइन-अप के कारण अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओप्पो को पीछे छोड़ दिया है।

काउंटरप्वाइंट के चाइना स्मार्टफोन वीकली ट्रैकर के अनुसार, चीन के स्मार्टफोन बाजार में वर्चस्व की लड़ाई गर्म हो रही है, जिसमें शीर्ष स्थान सुरक्षित नहीं रह गया है।

अपने नए लॉन्च किए गए बजट मॉडल वाई3 और एस9 के निरंतर मजबूत प्रदर्शन के आधार पर, वीवो 11वें सप्ताह (8-14 मार्च) के दौरान ओप्पो से आगे निकलने में सफल रहा। इसके बाद फिर 13वें सप्ताह में भी इसने ओप्पो को पीछे छोड़ दिया।

जब से हुआवे कंपनी का अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण संघर्ष शुरू हुआ है, अन्य चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इस परिस्थिति का पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक रही हैं।

सीनियर एनालिस्ट यांग वैंग ने कहा, वीवो और ओप्पो आक्रामक बाजार और उत्पाद रणनीतियों को अपना रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि 2021 में दोनों ब्रांड शीर्ष स्थान पर बने रहेंगे।

ओप्पो की रणनीति इस साल जनवरी और फरवरी में आक्रामक रही और रेनो सीरीज की सफल रीब्रांडिंग और मिड-रेंज में ए सीरीज की मजबूत गति के साथ यह चीन में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया।

हुआवे और साथ ही ऑनर अब अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद कंपोनेंट्स की कमी और नए लॉन्च की कमी के कारण चीनी बाजार में लगातार अपना हिस्सा खो रहा है। प्रमुख कंपोनेंट्स के लिए इसकी इन्वेंट्री घट रही है और यह 5जी स्मार्टफोन के लिए कंपोनेंट्स में सक्षम होता दिखाई नहीं दे रहा है।

स्थिति यह है कि हुआवे ऑनर को अलग ब्रांड के रूप में पेश कर रहा है। ऑनर को एक अलग ब्रांड के तौर पर इसलिए भी रखा जा रहा है, क्योंकि इससे चीन में हुआवे के बाजार में हिस्सेदारी कम होने का डर सताता है।

अगस्त 2019 और सितंबर 2019 में क्रमश: नेक्स3 5जी और आईक्यूओओ प्रो 5जी के साथ वीवो 5जी डिवाइस लॉन्च करने वाले बाजार में पहले ब्रांडों में से एक था।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story