विस्तारा ने ग्राहकों को गूगल से सीधे फ्लाइट्स बुक करने की अनुमति दी

विस्तारा ने ग्राहकों को गूगल से सीधे फ्लाइट्स बुक करने की अनुमति दी
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा अब अपने ग्राहकों को सीधे गूगल पर एयरलाइन की उड़ानों को सर्च और बुक करने की अनुमति देगा। कंपनी के अनुसार, यह प्रावधान एक एकीकृत सुविधा, 'बुक ऑन गूगल' के माध्यम से किया गया है।

यात्री अब किसी अन्य वेबसाइट पर रिडाइरेक्ट हुए बिना ही, विस्तारा की फ्लाइट खोजते समय इसकी उड़ानों को मूल रूप से बुक कर सकेंगे।

विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, "हमें यकीन है कि यह नई 'बुक ऑन गूगल' फीचर एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेगी और इससे हमारे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी।"

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story