ट्विटर लाइव-स्ट्रीमिंग ऐप पेरिस्कोप को बंद करेगा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| ट्विटर ने बुधवार को अपनी लाइव-स्ट्रीमिंग सेवा पेरिस्कोप को मार्च 2021 तक एक अलग मोबाइल ऐप के रूप में बंद करने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी मुख्य ऐप के भीतर अपने इंटीग्रेटेड ट्विटर लाइव फीचर के माध्यम से लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग पेश करना जारी रखेगी।
पेरिस्कोप की टीम ने एक बयान में कहा, "सच्चाई यह है कि पेरिस्कोप एप्लिकेशन एक अनसस्टैनबल मेंटेनेस-मोड स्टेट में है, और कुछ समय से इसी मोड में रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, हमने इस्तेमाल में गिरावट देखी है और जानते हैं कि ऐप को सपोर्ट करने की लागत गुजरते वक्त के साथ बढ़ती जाएगी।"
इसने कहा, "मौजूदा और पूर्व पेरिस्कोप कम्युनिटी या ट्विटर द्वारा इसे इसकी वर्तमान स्थिति में छोड़ना सही नहीं है।"
प्रोडक्ट के सार्वजनिक रूप से लॉन्च होने से पहले मार्च 2015 में ट्विटर ने पेरिस्कोप को खरीदा था। एंड्रॉइड और आईओएस के लिए पेरिस्कोप ऐप केवन बेकपोर और जो बर्नस्टीन द्वारा विकसित किया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।