मार्च में दुनियाभर में टिकटॉक बना सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप
ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, टिकटॉक के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर फेसबुक है, जिसे 5.6 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया।
नॉन गेमिंग ऐप्स की श्रेणी में टॉप फाइव में जगह बनाने वाले ऐपों में फेसबुक से संबंधित इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर भी शामिल हैं, जिन्हें दुनियाभर में काफी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।
सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन देशों में टिकटॉक को सबसे अधिक डाउनलोड किया गया, उनमें चीन और अमेरिका शामिल हैं। जहां चीन में यह 11 फीसदी है, वहीं अमेरिका में इसे 10 फीसदी दर्ज किया गया है।
फेसबुक को 25 फीसदी के साथ भारत में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया है। 8 फीसदी के साथ अमेरिका इस सूची में दूसरे पायदान पर है।
इस लिस्ट के शीर्ष दस ऐपों में स्नैपचैट, जोश, जूम, टेलीग्राम और कैटकट भी शामिल हैं।
हालांकि अगर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाने की बात कहें, तो फेसबुक इस मामले में अव्वल है।
सेंसर टॉवर के अनुसार, शेयरचैट का शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मौज भी गूगल प्ले स्टोर से दुनियाभर में सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले नॉन गेमिंग ऐप्स की टॉप टेन सूची में शामिल हैं।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।