मैलवेयर से प्रभावित वेस्टर्न डिजिटल के कुछ डिवाइस : रिपोर्ट
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने कम्युनिटी फोरम में दिए एक बयान में वेस्टर्न डिजिटल ने कहा है कि माई बुक लाइव के कुछ डिवाइसों के साथ दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर द्वारा छेड़छाड़ की गई है और सभी डेटा मिट गए हैं।
कंपनी ने कहा, हम समझते हैं कि हमारे ग्राहकों का डेटा बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय, हम आपको डिवाइस पर अपने डेटा की सुरक्षा के लिए अपनी माई बुक लाइव को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने की सलाह देते हैं। फिलहाल हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। कुछ भी जानकारी मिलती है, तो हम इसके बारे में अपडेट करेंगे।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।