सैमसंग ने पहली तिमाही में यूरोपीय वियरेबल्स मार्केट में हासिल किया दूसरा स्थान

`
WhatsApp Channel Join Now
सोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स साल की पहली तिमाही में यूरोप में वियरेबल्स डिवाइसों का दूसरा सबसे बड़ा विक्रेता रहा। लेकिन कंपनी के कट्टर प्रतिद्वंद्वी एप्पल द्वारा अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के चलते इसकी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने जनवरी से लेकर मार्च तक की अवधि में यूरोपीय बाजार में 16.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो एक साल पहले 16.8 फीसदी थी।

दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकि कंपनी ने पहली तिमाही में इस क्षेत्र में 35 लाख वियरेबल्स उत्पादों की शिपिंग की है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 27.2 फीसदी की बढ़त है। हालांकि, कंपनी का यह विकास कम है क्योंकि इंडस्ट्री का औसत ही 33 फीसदी रहा है।

इस बीच यूरोप में एप्पल का दबदबा देखने को मिला क्योंकि पहली तिमाही में इसकी बाजार हिस्सेदारी एक साल पहले के मुकाबले 30 प्रतिशत से बढ़कर 35.6 प्रतिशत हो गई है। साल की पहली तिमाही में इस अमेरिकी कंपनी ने 78 लाख वियरेबल्स डिवाइसों की शिपिंग की, जो पिछले साल के मुकाबले 57.8 फीसदी अधिक है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story