भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई, टैब ए7
सूत्र ने आईएएनएस को बताया, गैलेक्सी टैब ए7 लाइट की कीमत 15,000 के आसपास हो सकती है, जबकि गैलेक्सी टैब एस7एफई की कीमत 55,000 से कम होने की संभावना है।
गैलेक्सी टैब एस7एफई को 12.4 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इन टैबलेट्स के दो वेरिएंट्स होंगे - 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम और 6जीबी रैम, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
बॉक्स में एक एस पेन को भी शामिल किया गया है, ताकि आप अपने टास्क के माध्यम से उस बड़े डिस्प्ले और पावर का अधिक से अधिक दक्षता के साथ लाभ उठा सकें। सैमसंग नोट्स के साथ आप आसानी से अपने ऑन-स्क्रीन हैडरिटेन नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकते हैं।
सैमसंग के किफायती गैलेक्सी टैब ए7लाइट को 8.7 इंच के स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा। यह डुअल स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस से लैस होगा। इसमें एक बड़ी बैटरी और अधिक स्टोरेज संलग्न है। गैलेक्सी टैब ए7लाइट स्ट्रीमिंग, गेम खेलने और म्यूजिक सुनने के लिए परफेक्ट है।
टैब को 3जीबी और 4जीबी रैम विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 15वार्ट एडेप्टिव फास्ट चाजिर्ंग के साथ एक मजबूत बैटरी दी गई है।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।