सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा ने एमडब्ल्यूसी 2021 में जीता सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन का पुरस्कार

.
WhatsApp Channel Join Now
सोल| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि उसके नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा 5जी ने दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल दूरसंचार एक्सपो में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन का पुरस्कार जीता है। दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज ने कहा कि गैलेक्सी एस 21 सीरीज के हाई-एंड मॉडल को बुधवार (स्थानीय समय) को बार्सिलोना में मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2021 में ग्लोबल मोबाइल अवार्डस में सम्मानित किया गया।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5 जी, जिसे जनवरी में लॉन्च किया गया था, उसने गैलेक्सी एस 20 एफई 5 जी, एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स, वनप्लस 9 प्रो और श्याओमी मी 11 अल्ट्रा के साथ पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की।

सैमसंग के अनुसार, पुरस्कार श्रेणी के ज्यूरी ने कहा, सर्वश्रेष्ठ एंड्रॉएड स्मार्टफोन सैमसंग ने सुविधाओं की एक बड़ी सीरीज, शानदार एएमओएलईडी डिस्पले, बेस्ट-इन-क्लास कैमरा और बहुत कुछ पेश किया है। स्मार्टफोन की तमाम विशेषताओं पर गौर करते हुए ज्यूरी मेंबर्स ने इसे 2021 के सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन का विजेता घोषित किया।

गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा 5जी, जो 6.8 इंच की डिस्पले के साथ आता है, एस-पेन स्टायलस को सपोर्ट करने वाला गैलेक्सी एस सीरीज का पहला उपकरण है, जो पहले केवल गैलेक्सी नोट फैबलेट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और दो टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story