रियलमी ने युवा यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन गुणवत्ता मानक निर्धारित किए

रियलमी ने युवा यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन गुणवत्ता मानक निर्धारित किए
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली। रियलमी ने मंगलवार को युवा यूजर्स के लिए एक नए स्मार्टफोन गुणवत्ता मानक (क्वालिटी स्टैंडर्ड) का अनावरण किया।

यह अनावरण प्रसिद्ध जर्मन प्रमाणन एजेंसी टीयूवी रीनलैंड की उपस्थिति में हुआ, जिसके सर्टिफिकेशन फ्लैगशिप से लेकर किफायती हैंडसेट के लिए पेश किए जाते हैं।

कंपनी टीयूवी रीनलैंड हाई विश्वसनीयता सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन ब्रांड है। रियलमी सी21 और रियलमी सी25 इस सर्टिफिकेशन को प्राप्त करने वाले पहले स्मार्टफोन हैं।

रियलमी के उपाध्यक्ष और रियलमी इंडिया एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने गुणवत्ता मापने वाले विश्व-प्रसिद्ध प्राधिकरण रीनलैंड के साथ भागीदारी की है और स्मार्टफोन के लिए नए, उन्नत गुणवत्ता मानकों को सेट करने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि वह प्रमाणन का उपयोग सभी वास्तविक स्मार्टफोन में गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण करने के लिए करेगी।

टीयूवी रीनलैंड स्मार्टफोन उच्च विश्वसनीयता प्रमाणन प्रक्रिया में 23 प्रमुख परीक्षण शामिल हैं, जिसमें 10 दैनिक उपयोग परीक्षण परि²श्य जैसे ड्रॉप, वियर और टियर शामिल हैं।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story