ओप्पो इंडिया ने नया चीफ मॉर्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

ओप्पो इंडिया ने नया चीफ मॉर्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बुधवार को भारत में ऑपरेशन के लिए चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में दमयंत सिंह खनोरिया की नियुक्ति की घोषणा की। अपनी नई भूमिका में, खनोरिया मार्केटिंग ऑपरेशन की अगुवाई करेंगे और ओप्पो इंडिया के प्रेसीडेंट एल्विस झोउ को रिपोर्ट करेंगे।

खनोरिया ने कहा, "हमारे अविश्वसनीय प्रोडक्ट लाइन-अप प्रोडक्ट इनोवेशन, आर एंड डी और स्थानीय उत्पादन के लिए एक गहरी प्रतिबद्धता के साथ समर्थित हैं जो हमें भारत में भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार देते हैं।"

उन्होंने कहा,"ओप्पो मार्केटिंग टीम का नेतृत्व ऐसे समय में करना मेरे लिए सम्मान की बात है जब हमारे ब्रांड और उद्योग में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।"

खनोरिया को इंडस्ट्री में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

वहीं, ओप्पो इंडिया के प्रेसीडेंट एल्विस झोउ ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ग्राहक की इच्छाओं को व्यावसायिक जरूरतों के साथ जोड़ने का उनका अनुभव विकास के अगले चरण के दौरान ओप्पो इंडिया को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा। हमारी पूरी टीम की ओर से, मैं दमयंत का हार्दिक स्वागत करता हूं।

--आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story