लेनेवो ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने अमर बाबू को नियुक्त किया
वह केन वोंग की जगह लेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, अमर बाबू फिलहाल लेनोवो इंटेलिजेंट डिवाइसेस ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट और सर्विसेज ऑपरेशंस लीडर हैं, और 2018 से इस पर आसीन हैं। वह तीन साल के लिए लेनोवो एशिया पैसिफिक के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे और इससे पहले वो लेनोवो के भारत और दक्षिण एशिया ऑपरेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर थे।
लेनोवो में शामिल होने से पहले, उन्होंने एचसीएल, सिटीबैंक और इंटेल सहित कई प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों में अपनी सेवाएं दी।
अमर बाबू एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए हैं और फिलहाल मुंबई में रहते हैं।
--आईएएनएस
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।