अमेरिका में आईफोन यूजर्स ने 2020 में ऐप्स पर 38 प्रतिशत अधिक धनराशि खर्च की : रिपोर्ट

अमेरिका में आईफोन यूजर्स ने 2020 में ऐप्स पर 38 प्रतिशत अधिक धनराशि खर्च की : रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में उपभोक्ताओं ने 2020 में आईफोन ऐप्स पर औसतन 138 डॉलर खर्च किए, जिसमें साल-दर-साल 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

ऐप स्टोर इंटेलिजेंस कंपनी सेंसर टावर की ओर से जारी नए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

खर्च में वृद्धि मुख्य रूप से महामारी के प्रभावों से प्रेरित है, जिसके दौरान लोगों ने कई कारणों से अपने मोबाइल डिवाइस को बदल दिया।

डेटा में इन-ऐप खरीदारी और प्रीमियम ऐप पर खर्च करना शामिल है, लेकिन अमेजन जैसी वाणिज्य ऐप, उबर जैसी राइडशेयर सेवाएं या उस तरह की अन्य ऐप शामिल नहीं हैं, जहां ऐप स्टोर से सीधे खरीद की प्रक्रिया नहीं होती है।

सेंसर टावर के अनुसार, मोबाइल गेम्स में प्रति-डिवाइस खर्च में 2020 में भारी वृद्धि देखी गई, जो 2019 में 53.80 डॉलर से बढ़कर 76.80 डॉलर हो गई।

इसने 43 प्रतिशत की साल-दर-साल की वृद्धि का प्रतिनिधित्व किया है, जो कि 2019 में देखी गई 22 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि से 20 अंक से भी अधिक है, जब इन-गेम खर्च 44 डॉलर तक पहुंच गया था।

अमेरिकी आईफोन यूजर्स ने प्रति डिवाइस पजल गेम में सबसे अधिक खर्च किया है। इस श्रेणी में औसत खर्च 15.50 डॉलर आंका गया है, जिसमें कैंडी क्रश सागा और गार्डनस्केप्स जैसी गेम शामिल हैं।

शीर्ष पांच श्रेणियां, जहां अमेरिकी आईफोन यूजर्स ने औसतन सबसे अधिक खर्च किया है, उनमें गेम, मनोरंजन, फोटो और वीडियो, सोशल नेटवर्किं ग और लाइफस्टाइल शामिल है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story