पिक्सल 6 में खुद के चिप का इस्तेमाल कर सकता है गूगल

पिक्सल 6 में खुद के चिप का इस्तेमाल कर सकता है गूगल
WhatsApp Channel Join Now
सैन फ्रांसिस्को। दिग्गज आईटी कंपनी गूगल अपने ही उस चिपसेट पर काम कर रही है, जिसे आगामी पिक्सल 6 डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस चिपसेट का कोडनेम व्हाइटचैपल रखा गया है।

9 टू 5 गूगल द्वारा देखे गए दस्तावेजों के मुताबिक, व्हाइटचैपल का उपयोग कोडनेम स्लाइडर के साथ किया जाता है, जो एक चिप (एसओसी) पर पहले व्हाइटचैपल सिस्टम के लिए एक शेयर्ड प्लेटफॉर्म है।

शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया, कंपनी इस चिप को फिलहाल जीएस101 का नाम दे रही है। इसमें जीएस का मतलब संभावित रूप से गूगल सिलिकॉन से है।

व्हाइटचैपल किसी चिप (एसओएस) पर अपने खुद का सिस्टम बनाने के लिए गूगल की तरफ से किया गया एक प्रयास है, जिसका इस्तेमाल पिक्सल फोन या क्रोमबुक्स में किया जा सके। ठीक उसी तरह से जिस तरह से एप्पल आईफोन या मैक में अपने खुद के चिप का इस्तेमाल करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा सैमसंग के साथ मिलकर व्हाइटचैपल को डेवलप करने की बात कही जा रही है, जिसका एक्सिनॉस चिप एंड्रायड की दुनिया में काफी मशहूर है।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story