गूगल अमेरिका में इस महीने से खोल सकता है अपने ऑफिस

गूगल अमेरिका में इस महीने से खोल सकता है अपने ऑफिस
WhatsApp Channel Join Now
सैन फ्रांसिस्को। गूगल का मकसद अमेरिका में इस महीने से अपने कार्यालयों को खोलने का है। ऐसे में जिनकी इच्छा हो, वे ऑफिस आकर अपना काम कर सकते हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ऊबर जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आने वाले महीनों में अपने परिसरों और मुख्यालयों को दोबारा खोलने का प्लान बना रही हैं और इसी के मद्देनजर गूगल ने अपना यह फैसला लिया है।

द वर्ज के मुताबिक, गूगल की योजना अप्रैल में एक सीमित कार्यक्षमता के साथ अपने कार्यालयों को खोलने का है।

गूगल ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, कुछ विशिष्ट मानदंडों के आधार पर कार्यालय अप्रैल में खोले जा सकते हैं, जिनमें वैक्सीन की उपलब्धता में अधिकता और कोविड-19 के मामलों में गिरावट शामिल हैं।

गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस दौरान तीन दिन कर्मियों को ऑफिस आकर काम करना होगा और बाकी दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी, ऐसे में काम पर लौटना उनके लिए सुरक्षित होगा।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story