ओकुलस सिस्टम में वीआर विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू करेगा फेसबुक

`
WhatsApp Channel Join Now
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अपने ओकुलस वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट में विज्ञापनों का प्रयोग शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, ओकुलस क्वेस्ट वीआर सिस्टम पर एड एक्सपेरिमेंट आने वाले हफ्तों में रेजॉल्यूशन गेम्स के ब्लास्टन और कुछ अन्य डेवलपर्स के साथ मिलकर शुरू किया जाएगा।

पिछले महीने फेसबुक ने ऐलान किया था कि वह ओकुलस मोबाइल ऐप में विज्ञापनों का परीक्षण करना शुरू कर रहा है ताकि डेवलपर्स को अपने वीआर एप्लिकेशन को प्रदर्शित करने का एक नया तरीका मिल सके।

कंपनी ने कहा, हम इस एक्सप्लोरेशन के अगले चरण का एक लुक शेयर करने के लिए उत्साहित हैं, जो कि इन-हेडसेट विज्ञापनों का एक छोटा सा टेस्ट होगा। फिलहाल यह टेस्ट कुछ ही ऐप्स के साथ किए जा रहे हैं।

फेसबुक ने कहा कि वह इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगा कि ओकुलस प्लेटफॉर्म पर और ओकुलस मोबाइल ऐप में व्यापक रूप से विज्ञापनों की उपलब्धता कब से होगी।

कंपनी ने कहा, ओकुलस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों को शामिल करने से हमारी गोपनीयता या विज्ञापन नीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story