हल्द्वानी की सड़कों पर जल्‍द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें

WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी की सड़कों पर जल्‍द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें


हल्द्वानी, 15 दिसंबर (हि.स.)। शहर में प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें जल्द सड़कों पर उतारी जाएंगी। राज्य सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 50 नई बसें खरीदी जाएंगी।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट के पहले चरण में 30 इलेक्ट्रिक और 20 सीएनजी बसें शामिल होंगी, जो हल्द्वानी-नैनीताल, हल्द्वानी-रामनगर और शहर के आंतरिक मार्गों पर चलेंगी। एडीबी 80 प्रतिशत फंडिंग प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी।

कुल बजट 100 करोड़ रुपये का अनुमानित है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन, डिपो निर्माण और ड्राइवर प्रशिक्षण भी शामिल है। बसें अगले तीन महीनों में सड़कों पर आ जाएंगी तथा जीपीएस ट्रैकिंग और डिजिटल टिकटिंग से लैस होंगी।यह परियोजना हल्द्वानी को उत्तराखंड का पहला ग्रीन ट्रांसपोर्ट हब बनाएगी, जहां डीजल बसों को चरणबद्ध रूप से हटाया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, इससे प्रति वर्ष 500 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी तथा ईंधन पर खर्च 40 प्रतिशत कम होगा। स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों ने योजना का स्वागत किया है, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्याओं में राहत मिलेगी। नगर निगम ने प्रमुख चौराहों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

पर्यावरणविदों ने इसे जलवायु परिवर्तन से निपटने का सकारात्मक कदम बताया है। सरकार ने अन्य शहरों में भी ऐसी योजना लागू करने की योजना बनाई है। यात्रियों को सस्ती दरों पर सुविधाजनक यात्रा मिलेगी, तथा महिलाओं और छात्रों के लिए विशेष छूट दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने जल्द अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story