हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक सीज
हरिद्वार, 23 सितंबर (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की बाइक भी सीज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली लक्सर के प्रभारी निरीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध नशीली दवाओं के साथ पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शहजाद, निवासी ग्राम नसीरपुर कला उर्फ दौड़बसी, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 99 टेबलेट एल्प्राजोलम, 168 कैप्सूल डाईक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, 14 शीशियां कोल्डएक्ट एस, और एक बाइक (नंबर यूके 17 टी 7869) बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।