हथियार लेकर घूमने वाले तीन युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 अप्रैल (हि.स.)। दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए तमंचा, कारतसू और तलवार लेकर निकले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक खानपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी एवं जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान थाना खानपुर पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की। संदिग्धों की तलाशी के दाैरान उनके पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद हुई।

पूछताछ में संदिग्धों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए तमंचे और तलवार अपने साथ रखते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अमन, उम्र 21 वर्ष, निवासी खानपुर, उज्जवल उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड न. 07 गुर्जर बाड़ी कस्बा लंढौरा, मंगलौर हरिद्वार व विशाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर, हरिद्वार बताए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story