स्पर्श गंगा अभियान के तहत निकाली रैली
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्पर्श गंगा अभियान के तहत बुधवार को एसएमजेएन पी जी कॉलेज की 'राष्ट्रीय सेवा योजना' इकाई ने जन जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए जागरूक किया| कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि गंगा माँ हरिद्वार का गौरव है। इसको स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ हमारी भी है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पद्मावती तनेजा ने बताया कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और आस्था का प्रतीक है इसको स्वच्छ रखने के लिए लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है डॉ रुचिता सक्सेना ने गंगा सफाई के लिए छात्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया इस रैली में डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, प्रिंस क्षोत्रीय, डॉ पुनीता शर्मा, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ मनीषा पांडे, डॉ रेनू सिंह, नेहा, सोनिका, दीपिका आनंद, डॉक्टर विजय शर्मा, डॉक्टर रजनी सिंघल, रीना गिरी, नेहा, रचना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

