स्टंट करने और शराब के नशे में बाइक चलाने के आराेप में दाे युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
स्टंट करने और शराब के नशे में बाइक चलाने के आराेप में दाे युवक गिरफ्तार


नैनीताल, 6 अक्टूबर (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल के एसएसपी द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में भीमताल पुलिस ने असुरक्षित तरीके से बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्टंट करने और शराब के नशे में बाइक चलाने के आराेप में दाे युवकाें काे गिरफ्तार किया है।

भीमताल के थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान ऋषभ निवासी भीमताल अपनी बाइक संख्या यूके06पी-7615 पर स्टंट करते हुए पकड़ागया और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक जब्त कर ली गयी।

इसी तरह 29 वर्षीय हितेश परगाई निवासी बाईपास रोड जून स्टेट भीमताल शराब के नशे में धुत होकर बाइक संख्या यूके04जेड-5799 को लहराते हुए तेजी से चलाता हुआ मिला। पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर उसकी मोटर साइकिल को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक रवींद्र राणा, आरक्षी ललित आगरी व सुमित भी शामिल रहे। इसके साथ ही नैनीताल पुलिस ने युवाओं से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, नशे में वाहन न चलाने और असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने, स्टंटबाजी करने से दूर रहने को कहा हे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story