सेम मुखेम मेले के बाद चला विशेष स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
सेम मुखेम मेले के बाद चला विशेष स्वच्छता अभियान


टिहरी, 15 जनवरी (हि.स.)। टिहरी जनपद की तहसील प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत सेम मुखेम में भगवान श्रीकृष्ण के नागराजा स्वरूप को समर्पित प्राचीन एवं पौराणिक मेले के समापन के बाद गुरुवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह मेला प्रत्येक तीन वर्ष में आयोजित होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

मेले के उपरांत पुलिस ट्रेनिंग अकादमी, नरेंद्रनगर (टिहरी) की ओर से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े-कचरे को एकत्र कर समुचित निस्तारण किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से एक नेटयुक्त डस्टबिन भी स्थापित किया गया, जिससे यात्री अपने कचरे का उचित निस्तारण कर सकें और बंदरों द्वारा कचरा फैलाने की समस्या से भी निजात मिल सके। इस अभियान के माध्यम से परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के साथ श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का संदेश भी दिया गया।

पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के महानिरीक्षक अनंत ताकवाले ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अखलेश कुमार, एडिशनल एसआई महेश राणा, एचसी आईटीआई प्रकाश गुसाईं, सीपीटीआई बाबूराम सहित अनेक प्रशिक्षु उपाधीक्षकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। अभियान में दिव्येश उपाध्याय, अंकित थपलियाल, लव शर्मा, दक्ष शोखंद, समीरण भट्ट, विनय सिंह, आदित्य तिवारी, दीप्ति केड़ा, तनुजा बिष्ट, अवनी तिवारी, उपनल चालक भूपेंद्र खनेड़ा एवं उपनल अनुचर विमल का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story