सीडीओ काे संताेषजनक उत्तर नहीं दे पाए छात्र
हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.,)। मुख्य विकास अधिकारी ललिनारायण मिश्र ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद सहित कई संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों व अध्यनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम के बारे में प्रश्न भी पूछे। जिस पर कई छात्रों का संतोषजनक उत्तर न प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मिड डे मील भोजन की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को भी परखा गया। उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं को मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन कराया जाए तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी अकमलपुर बोगला में चल रही आंगनबाड़ी संख्या 03, 06 एवं 11 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आँगनबाड़ी संख्या 06 में आंगबाड़ी कार्यकर्ती विनीता अनुपस्थित पायी गयी, जिसका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी संख्या 03 में 13 शिशु अध्यनरत बताये गये जबकि मौके पर कुल 03 बच्चे उपस्थित पाये गये। मगर दस बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नारजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ज्योति के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर निरीक्षण के दौरान प्रातः 11 बजे तक बंद पाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये। अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज रूडकी के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक कुंवर सिंह बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित पाये गये जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक सेठ, नगर आयुक्त रूड़की राकेश चंद्र तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रूड़की तथा खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मितल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

