सार्वजनिक स्थानाें व होटल ढाबों में जाम छलकाना पड़ा भारी, 15 के किए चालान
हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। सार्वजनिक स्थानों व होटल-ढ़ाबों में बैठकर जाम छलकाना युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 लोगों का चालान किया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, झबरेडा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों एवं ढाबा, होटल संचालकों, ठेली वालाें के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के नाम
संजीव निवासी माेहल्ला जबरदस्तपुर, थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर उप्र, आकाश निवासी सलेमपुर राजपूताना सफरपुर गंगनहर, सोनू निवासी विकास निवासीगण झबरेडी कला, मांगेराम, मनोज कुमार निवासीगण खानमपुर कसौली, धीर सिंह निवासी भगतोवाली, मोनू कुमार, पंकज, ऋषिपाल निवासीगण कस्बा झबरेडा, अनुज पुत्र महावीर सिंह निवासी हीराहेड़ी , देवानंद निवासी इकबालपुर, शेखर निवासी बिन्दुखडक वीर सिंह निवासी इकबालपुर व शेखर निवासी बिन्दुखडक थाना झबरेडा हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।