सामाजिक मूल्यों को जीवित रखना एक पत्रकार का धर्म : भगत सिंह कोश्यारी

सामाजिक मूल्यों को जीवित रखना एक पत्रकार का धर्म : भगत सिंह कोश्यारी
WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक मूल्यों को जीवित रखना एक पत्रकार का धर्म : भगत सिंह कोश्यारी


-देवभूमि पत्रकार यूनियन ने मनाया पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह

देहरादून, 30 मई (हि.स.)। देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) की ओर से गुरुवार को पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम महावीर जैन कन्या पाठशाला तिलक रोड में आयोजित हुई। इस अवसर पर सामाजिक मूल्यों को जीवित रखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने मीडिया और पत्रकारिता के वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और नारद मुनिजी को याद करते हुए कहा कि हमें निरंतर सामाजिक मूल्यों के लिए काम करना है और उन मूल्यों को जीवित रखना है। उन्होंने राजनीतिक और पत्रकारिता के ऊपर भी प्रकाश डाला और कहा कि पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में करना चाहिए और उसमें प्रोफेशनली हर रूप में परफेक्ट होते हुए एक पत्रकार को हमेशा अपडेटेड रहना चाहिए और समाज के कल्याण और जनहित के लिए कार्य करते रहना चाहिए।

पूर्व कुलपति एवम वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधा पांडेय, उप निदेशक सूचना रवि बिजरानिया, पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ देवेंद्र भसीन, सूचना आयुक्त, उत्तराखंड सूचना आयोग योगेश भट्ट आदि ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए मीडिया पर हावी होती राजनेतिक आकांक्षाएं विषय पर प्रकाश डाला। इनके अतिरिक्त देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ वी.डी. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी, पत्रकार कुंवर राज अस्थाना आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए कार्य और समाज में किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की। संचालन गोपाल सिंघल ने किया। इस दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, डॉ चंद्र सिंह तोमर ‘मयंक’, वरिष्ठ समाजसेवी विशंभर नाथ बजाज, राज्यमंत्री विनोद उनियाल, प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पं. सुभाष चंद्र जोशी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story