सातवीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता: अधोईवाला देहरादून की जीत

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के विकास खंड मुख्यालय कोट में आयोजित सातवीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में अधोईवाला (देहरादून), सेमली, कठूड़ और कोट की टीमों ने जीत दर्ज की।

राज्य स्तरीय मुख्य मुकाबले में अधोईवाला देहरादून ने रुड़की की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से मैच का निर्णय हुआ।

अंडर-14 वर्ग के मुकाबले में सेमली की टीम ने कठूड़ को 2-0 से हराया। वहीं, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मैच में कठूड़ की टीम ने कोट को 2-0 से पराजित किया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र पंचायत स्तरीय मुकाबले में कोट ने सिरोली की टीम को 2-0 से मात दी।

प्रतियोगिता के पहले मैच का शुभारंभ पूर्व प्रधान बकरोडा धनवीर चौहान और दूसरे मैच का उद्घाटन पुरुषोत्तम बलोदी ने किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से युवाओं को अनुभव और सीख दोनों प्राप्त होते हैं। उन्होंने समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार, जितेंद्र सिंह,नंद किशोर,जीवन सिंह,अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story