सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला प्रारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला प्रारम्भ


नैनीताल, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल में विकास एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर केंद्रित सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। कार्यशाला 17 दिसंबर तक चलेगी और प्रथम तीन दिन की गतिविधियां विद्यालय परिसर में और अगले तीन दिन अरविन्द आश्रम, वन निवास में आयोजित होगी।

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, सतत् विकास और ईको-इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति जागरूकता विकसित करना है। गतिविधि-आधारित शिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग, प्रकृति संरक्षण तथा पर्यावरणीय संवेदनशीलता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेघालयना ने रोचक गतिविधियों, संवाद एवं प्रायोगिक सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय की गहन समझ प्रदान की। निष्ठा मेहरा ने भी विविध गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से शामिल किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष मनोज जगाती, विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता एवं दिव्या की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story