सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन


सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन


हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीएचईएल में सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेन का आयोजन किया गया। विद्यालय के माधव भवन सभागार में आयोजित सम्मेलन मं प्रांत एवं जिले की प्रतिष्ठित मातृशक्ति ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महिला आयोग की सदस्या कमला जोशी ने शिक्षा के साथ संस्कार देने और मोबाइल से उचित दूरी बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। राजकीय महिला इंटर कालेज की भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता हिमांशी शर्मा ने कहा कि स्त्री समाज की कर्णधार है और उसे अपने कर्तव्यों का बोध सदैव जागृत रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अभिभावक पूनम भट्ट ने भारतीय नारी के अंतर्निहित गुणों और बालिका शिक्षा के महत्व पर मातृ शक्ति को जागरूक किया। जिला प्रमुख नेहा जोशी ने बताया कि सप्तशक्ति संगम के आयोजन मातृशक्ति में स्वधर्म, संस्कार और कर्तव्यबोध जगाने हेतु किए जा रहे हैं।

सप्तशक्ति संगम की जिला संयोजक गीता बहुगुणा ने बोध, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक शिष्टाचार तथा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रियांशी व रितिका ने किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य व दीपा जोशी तथा सुष्मिता नेक गीत प्रस्तुत किए। रितु पाल, पुष्पा देवी और शांति देवी द्वारा भारतीय महिलाओं के चरित्र पर आधारित मंचन प्रस्तुत कर संदेश दिया कि नारी अपने संस्कार, साहस और प्रतिभा के बल पर समाज में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story