सरकार की योजनाओं से बालिकाओं का हो रहा सर्वांगीण विकास : आशा

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की योजनाओं से बालिकाओं का हो रहा सर्वांगीण विकास : आशा


पौड़ी गढ़वाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ल्वाली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अफसर बिटिया कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी, पौड़ी आशा रावत ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक साक्षर और जागरुक बेटी ही सशक्त समाज की नींव रखती है तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी बालिका सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए गए। कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी बालिका सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका पद्मा रावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल अलीशा सचदेवा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु नेगी, ग्राम प्रधान नीलम देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story