समाचार लिखते या कवर करते समय संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए : सूचना महानिदेशक

WhatsApp Channel Join Now
समाचार लिखते या कवर करते समय संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए : सूचना महानिदेशक


देहरादून, 30 मई (हि.स.)। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों को सम्मानित किया।

सूचना महानिदेशक ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी के प्रथम समाचार पत्र उदंत मार्तंड का अर्थ है उगता सूरज और सही मायनों में इस उगते सूरज ने नई राह दिखाने का कार्य किया। यह राह राजनीतिक और सामाजिक दोनों तरह से थी। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं। समाचार लिखते या कवर करते समय हमें संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए। व

रिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, अनुपम द्विवेदी व संजीव कंडवाल ने भी पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर विचार रखे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story