सभी की पवित्रता के लिए दुकानदार की पहचान होना जरूरी : संजीव चौधरी

WhatsApp Channel Join Now


- राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री माेदी को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार काे हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा। साथ ही देश के प्रत्येक दुकान, होटल, ढाबाें व रेहड़ी पर पहचान पत्र की कॉपी लगाए जाने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि भारत में अनेक धर्म व मजहब को मानने वाले लोग हैं और सबकी अपनी मान्यता है। जहां जैन समाज के लोग उन हिंदू होटल में भी खाना नहीं खाते हैं जहां प्याज-लहसुन का प्रयोग होता है। वहीं कुछ अन्य धर्मों के लोग जो मांस का प्रयोग करते हैं वो हलाल का मास नहीं खाते हैं। अन्य मजहब की अपनी मान्यता है। ऐसे में सभी की पवित्रता बनी रहे और देश में किसी वर्ग को निशाना न बनाए जाए। इसके लिए दुकानदार की पहचान होनी जरूरी है।

उन्हाेंने कहा कि कुछ लोग ऐसी घटनाएं कर देते हैं और फरार हो जाते हैं। वो कौन थे, कहां से आए थे, इसका पता ही नहीं चलता है और अपराधी किसी विशेष को मान लिया जाता है। ऐसे में सबकी पहचान जरूरी है। व्यापार मंडल और व्यापारी हर धर्म का है। उन्होंने देश में इस प्रकार का कानून लागू करने की मांग की, जिसमें प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर अपनी पहचान लिखे।

जिलाध्यक्ष विनीत धीमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि ये कानून किसी धर्म के लिए नहीं अपितु देश के सभी व्यापारियाें के लिए होगा। शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी ने कहा कि देश में सभी का प्यार बना रहे। इसके लिए पहचान बताई जानी चाहिए और सबको अपनी पहचान खुद ही लगा देनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, तहसील रोड अध्यक्ष लखन सिंह, व्यापारी नेता सुनील प्रजापति, पुष्पेंद्र गुप्ता, अधीर कोशिक व अंश खन्ना आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story