सड़क सुरक्षा पर सख्ती, नशे में ड्राइविंग करते चालक गिरफ्तार
चंपावत, 14 जनवरी (हि.स.)। जनपद में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लोहाघाट पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे एक चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार को खेतीखान तिराहे पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई। पुलिस टीम ने ऑल्टो कार (यूके-03-टीए-1584) को रोका। जांच में चालक नाथू राम (36 वर्ष), पुत्र हयात राम, निवासी ग्राम बेड़ाओढ़, इजड़ा, थाना लोहाघाट शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया।
यातायात नियमों के गंभीर उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने नाथू राम को तत्काल गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया। प्रकरण में नियमानुसार अन्य वैधानिक कार्यवाही जारी है।
इस कार्रवाई में प्रभारी थाना लोहाघाट उप निरीक्षक हेमन्त कठैत के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुंदन बोरा, कांस्टेबल संजय साहनी और कांस्टेबल चंदन सिंह शामिल थे। पुलिस टीम ने मौके पर अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
प्रभारी थाना लोहाघाट उप निरीक्षक हेमन्त कठैत ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह आम नागरिकों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और भविष्य में भी शून्य सहनशीलता नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
कठैत ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और स्वयं तथा समाज की सुरक्षा में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

