सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ


सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ


सड़क के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ


देहरादून/ बागेश्वर 19 सितम्बर (हि.स.)। मंगलवार को राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के कज्यूली-कोटफुलवारी मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मोटर मार्ग में कुल 4 किमी. में 239.37 लाख की लागत से किमी. 1 से किमी. 4 तक में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य हो जाने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

डामरीकरण का कार्य शुरू होने ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्व. विधायक चंदनरामदास और विधायक पार्वती दास का आभार जताया गया। डामरीकरण के कार्य के शुभारंभ अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट , ब्लाक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, मंडल महामंत्री दया कृष्ण जोशी, सुनील दोसद, इंद्र सिंह बिष्ट तथा प्रधानगण व ग्रामवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल

Share this story