सड़क किनारे खड़ी दो कारें बनी आग का गोला

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 अप्रैल (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह चौक के पास सड़क किनारे खड़ी दो कारें अचानक आग का गोला बन गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया कारें जलकर पूरी तरह बेकार हो गईं। घटना गुरुवार सुबह की है।

जानकारी के मुताबिक भगत सिंह चौक पर सड़क किनारे दो कारें खड़ी हुई थीं। अचानक सुबह करीब साढ़े सात बजे एक मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो कारों में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, कारें जलकर राख हो गईं। गनीमत रहीं की आग में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने आग पर काबू पाकर आसपास की गाड़ियों को भी जलने से बचाया।

इसी के साथ भेल सेक्टर 2 स्थित एक पेड़ में आग लगने की सूचना दमकल को मिली। दमकल की टीम ने माैके पर पहुंचकर पेड़ की आग पर भी काबू पाया।

कारों में आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभावना जतायी जा रही है कि पास में पड़े कबाड़ में आग लगने से कार उसकी पेट में आ गई हाे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story