संत समाज ने शहीद जवानों के लिए किया श्राद्ध तर्पण
हरिद्वार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। तीर्थनगरी के संत समाज ने एक अनोखी पहल करते हुए देश के लिए शहीद हुए जवानों और स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण किया। पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार के कश्यप घाट पर संतों ने विधि-विधान से तर्पण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद गिरि महाराज ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले वीरों का यह तर्पण राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देने का एक तरीका है। स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने भी इस अवसर पर वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि युवाओं को इन महा बलिदानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के हित में कार्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पूरी देशभक्ति की भावना के साथ शहीद जवानों का तर्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।