श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर उत्तरकाशी में होंगे धार्मिक आयोजन
उत्तरकाशी, 17 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक जनपद में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया।
बुधवार को जयपुर मंदिर उत्तरकाशी में
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला और बजरंग दल के जिला संयोजक सचेंद्र परमार अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक सचेंद्र परमार ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा के लिए बजरंग दल की उत्तरकाशी में दिनांक 27 दिसंबर को एक विशाल शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बाइक रैली वह फोर व्हीलर कर रैली निकाली जाएगी। इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता युवाओं से संपर्क कर रहे हैं और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जन जागरूकता कर रहे हैं।
शौर्य जागरण यात्रा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रूप से हर साल मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लव जेहाद ,लैड जैहाद और नशा जेहाद व जैहादी मानसीकता के विरूद्ध कार्यवाही होगी ।इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोले ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 31दिसमबर को आ रही है इस साल पहले 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाएगा।
31 दिसंबर को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ सुंदरकांड पाठ व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। 1 जनवरी 2026 को विभिन्न स्थानों पर गायत्री यज्ञ का आयोजन विश्व शांति किया जाएगा इसके लिए विश्व हिंदू परिषद का बजरंग दल के कार्यकर्ता धन संपर्क अभियान कर रहे हैं। जिला मंत्री कृति सिंह मेहर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धर्म रक्षा निधि के लिए भी कार्य किया जा रहा है जिससे हर सनातनी से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग भी लिया जाएगा। इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता संपर्क कर रहे हैं । बैठक में जिला अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला, जिला मंत्री कृति मेहर, नगर अध्यक्ष उमेश सिंह चौहान, सह मंत्री सुशील शर्मा
जिला सह मंत्री प्रदीप पवार, शंभू प्रसाद, राजपाल पवार, कुलवीर सिंह राणा कुनाल, राकेश रमोला, मान सिंह गुसाईं धर्मेन्द्र सिंह, सहदेव, आदेश सचेंद्र परमार, मनोज चमोली और बजरंग नगर संयोजक अभिषेक नेगी आदि मौजूद रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

