श्रावण के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
श्रावण के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़


हरिद्वार, 19 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रक्षाबंधन के साथ श्रावण मास का अंतिम दिन और अंतिम सोमवार होने के कारण बाजारों में भी खासी चहल-पहल देखने को मिली। अल सुबह से ही शिवालयों पर भगवान के जलाभिषेक के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था। लोगों ने बहुविधि अपने आराध्य का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तीर्थनगरी के सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। तड़के से ही शिवालयों के बाहर लम्बह कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। लोगों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। तीर्थनगरी के प्रमुख शिवालयों श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर, विल्वकेश्वर, गौरीशंकर, नीलेश्वर, जनमासा समेत सभी शिवालयों में भारी भीड़ रही। शिवालयों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story