विधायक हृदयेश ने मृतक किसान के परिजनों से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
विधायक हृदयेश ने मृतक किसान के परिजनों से की भेंट


हल्द्वानी. जनवरी (हि.स.)। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में काशीपुर निवासी किसान स्वर्गीय सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना अत्यंत दुखद, हृदयविदारक एवं गंभीर चिंता का विषय है। इस दुखद घटना के पश्चात हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज मोर्चरी पहुँचकर मृतक के परिजनों से भेंट की तथा इस कठिन समय में उन्हें सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित ठगी और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। आत्महत्या से पूर्व स्व. सुखवंत सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं, जिनमें जमीन के नाम पर लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने की बात सामने आई है।

यह भी अत्यंत चिंताजनक है कि पूर्व में शिकायत किए जाने के बावजूद समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।विधायक ने कहा कि एक किसान का इस प्रकार मानसिक रूप से टूटकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना पूरे तंत्र और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह केवल एक परिवार का दुःख नहीं, बल्कि हमारी न्याय व्यवस्था और प्रशासनिक संवेदनशीलता की भी कड़ी परीक्षा है।सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री से अपील की है की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शीघ्र जांच कराने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story