वन विभाग ने भालू प्रभावित क्षेत्र में बढ़ाई गश्त

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट रविंद्र पुंडीर ने बताया कि वन विभाग की टीम

मानव वन्य जीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में रवांई रेंज और विभिन्न गांव में सुरक्षा उपकरणों के साथ रात्रि गश्त लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भालू वाले संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों के घरों के आसपास अथवा मुख्य मार्ग की ओर फॉक्स लाइट लगाई गई।

बता दें कि प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट रविंद्र पुंडीर के निर्देशानुसार रवांई रेंज के डख्याट गांव, यमुनोत्री रेंज के खरसाली व बीफ गांव के आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के साथ रात्रि गशत की जा रही है। साथ ही दिन के समय क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों के घरों के आस पास अथवा मुख्य मार्ग की ओर फॉक्स लाइट लगाए गए हैं जिससे भालू मानव बस्तियों की ओर न आए।

डीएफओ रविंद्र पुंडरी ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्रों में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से संवेदनशील मार्गों और गांव के आसपास की झाड़ी आदि बुश कटर से काटकर साफ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story