लेखपाल व कानूनगो प्रशासन की रीढ़ : कर्मेंद्र

WhatsApp Channel Join Now
लेखपाल व कानूनगो प्रशासन की रीढ़ : कर्मेंद्र


हरिद्वार, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि लेखपाल तथा कानूनगो प्रशासन की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि आपकी रिपोर्ट ही आधार बनती है, इसलिए लेखपाल सही ढ़ंग से पैमाइश तथा जांच-पड़ताल पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से करें एवं नजरिया नक्शा बनाने में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।

तहसील सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व लेखपाल तथा कानूनगो को मूल कार्य अवश्य आना चाहिए। मूल कार्यों को प्राथमिकता दें और उसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी के भी दबाव या प्रभाव में गलत रिपोर्ट न दें, जो वास्तविक हो वहीं रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि मानवीय भूल तो क्षम्य हो सकती है, लेकिन गलत मंशा से किया गया कार्य किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story