ललित भनोट के जन्मदिवस को एथलेटिक्स डे आफ इंडिया के रूप में मनाया

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार एथेलेटिक्स एसोसिएशन और स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के भीष्म पितामह डॉ ललित के भनोट के जन्मदिवस को एथलेटिक्स डे आफ इंडिया के रूप में मनाया।

जन्म दिवस के अवसर पर प्रात काल गोल्डन माइन रन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष जयध्वज सैनी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया। दौड़ प्रतियोगिता सैनी आश्रम आर्य नगर हरिद्वार से शुरू होकर आर्यनगर चौक होते हुए वापस सैनी आश्रम पर समाप्त हुई। दौड़ प्रतियोगिता में दिव्य प्रेम सेवा मिशन और योग धाम आर्य नगर हरिद्वार के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन रहा। बालिका वर्ग में रजनी पहले, शुभी दूसरे तृप्ति तीसरे, आस्था चौथे, तृष्णा पांचवें,ें रूबी छठे स्थान पर रही।

बालक वर्ग में हेमंत प्रथम, हेरन दूसरे, रवि तीसरे, राकेश चौथे, सचिन पांचवें और विवेक छठे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त 11 वें स्थान तक के खिलाडि़यों को पूर्व डीएसपी जगदीश लाल सैनी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश मिश्रा, डॉ भीम सिंह सैनी, जयध्वज सैनी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट, राजेश मिश्रा, मुस्कान थापा, सचिन आर्य, डॉ भीम सिंह सैनी, जयध्वज सैनी, पूर्व डीएसपी जगदीश लाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ ललित के भनोट के जन्मदिन के अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में पूजा अर्चना कर और गंगा जी में दुग्धाभिषेक कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना। इस अवसर पर सचिव भारत भूषण, धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य, पुष्पराज पांडे पूर्व अध्यक्ष नेपाल विद्यार्थी संघ, पदमा पांडे अध्यक्ष गोरखाली महिला कल्याण समित हरिद्वार, राजेश मिश्रा, मुस्कान थापा,सचिन आर्य, पुष्पेंद्र चौधरी आदि सम्मिलित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story