रुहालकी गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से शिक्षक घायल
हरिद्वार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पुरानी रंजिश के चलते एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें शिक्षक के पैर में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जनपद हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव निवासी दीपक सैनी का पास के ही गांव रुहालकी निवासी शशांक से पुराना विवाद चल रहा था। आरोप है की रविवार की शाम दीपक सैनी अपने आठ से दस साथियों के साथ कई बाइकों पर सवार होकर शशांक के घर पहुंचा। वहां उसने शशांक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली शशांक के पिता हुकम सिंह के पैर में लग गई। घटना के बाद आरोपित हवा में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। घायल शिक्षक को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपिताें की तलाश जारी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।