राज्यपाल ने गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान का किया स्मरण
देहरादून, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन-मूल्यों और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को भ्रातृत्व, त्याग और करुणा का संदेश दिया। उनके उपदेश आज भी हमें सच्चाई और प्रेम के पथ पर निरन्तर अग्रसर होते रहने की प्रेरणा देते हैं। राज्यपाल ने प्रभु यीशु के बताए जीवन मूल्यों के अनुसरण का संकल्प लेने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।