राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त आयुक्तों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त आयुक्तों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ


देहरादून, 12 अप्रैल (हि. स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने शनिवार को राजभवन में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और कुशलानन्द और देवेन्द्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक सविता कपूर, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दिलीप सिंह कुंवर, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story