राखी बनी लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी
गुप्तकाशी, 23 सितंबर (हि.स.)। गुप्तकाशी क्षेत्र के अंतर्गत देवर गांव की राखी चौहान के शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
राखी की इंटरमीडिएट की पढ़ाई जहां राइका गुप्तकाशी में हुई है, वहीं उच्च शिक्षा मानव भारती कॉलेज देहरादून से संपन्न हुई । बेहद सामान्य परिवार में जन्मी राखी ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूर्ण किया था। कुछ बनने की चाहत और जिजीविषा इतनी थी, कि एक दिन में 18 18 घंटे पढ़ने के बाद आखिरकार अपने सपनों को रंग देने में कामयाब हो गई।
राखी के पिता दिलीप सिंह होटल व्यवसाय में है ,तो उसके दोनों भाई प्राइवेट व्यवसाय करके अपने परिवार को पाल रहे हैं। अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचने की खबर से दिलीप सिंह की आंखें भीगी हैं ।
उन्होंने बताया कि राखी बाल्यकाल से ही शांत और मधुर स्वभाव की थी कुछ बनने की ललक और इच्छा के कारण उन्होंने आर्थिक विपन्नता के चलते अपनी बेटी को नरसिंह का कोर्स भी करवाया। उसके बाद राखी यही नहीं रुकी, बल्कि उसने तो मन में ठान लिया था कि उसे सैन्य अधिकारी राष्ट्र की सेवा करनी हैं। इसी जिजीविषा के चलते वह शॉर्ट सर्विस कमिशन में मेडिकल विंग के अंतर्गत ऑल इंडिया रैंक पर 52 वा स्थान प्राप्त किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत, संजय शर्मा निवर्तमान विधायक मनोज रावत ,त्रिभुवन चौहान, कवयित्री उपासना सेमवाल, मदन रावत , उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल, मनोज पांडेय, समेत क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।