रजत जयंती सप्ताह के तहत चलाया गया विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 5 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद हरिद्वार के सभी नगर निकायों में स्वच्छता सप्ताह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नगर क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने, कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों एवं नालियों की विशेष सफाई की जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वच्छ व सुन्दर जनपद हरिद्वार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जन आंदोलन बने, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि स्वच्छ व सुन्दर जनपद की संकल्पना को साकार किया जा सके।

रजत जयंती सप्ताह के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार व रुड़की, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर, नगर पंचायत भगवानपुर, पिरान कलियर, झबरेरा, लंदौरा, सुलतानपुर आदमपुर, रामपुर, पाडली गुज्जर, इमलीखेड़ा, ढंडेरा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों द्वारा सड़क, नालियां, सार्वजनिक स्थल, मंदिर परिसर एवं बाजार क्षेत्रों की विशेष सफाई की जा रही है, साथ ही नगर निकायों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान व सेग्रीगेशन जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला मयूर दीक्षित ने अपील की है कि सभी नागरिक अपने घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें ताकि रजत जयंती सप्ताह को स्वच्छता एवं जनभागीदारी का प्रतीक बनाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story