युवा भारतीय क्रांति दल विचार मंच का गठन करेगी कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस नेता ऋषभ वशिष्ठ और मोहित शर्मा के संयोजन व समाज सेवी सोम त्यागी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में देश व प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए ऋषभ वशिष्ठ ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारों में भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले महापुरुषों के इतिहास को एक साजिश के तहत तरोड मरोड़ कर देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। ये उन्हीं संगठनों के लोग हैं, जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। ऐसे संगठन के लोग देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं। साथ ही देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी आदि पर फिरकापरस्त ताकतों के संरक्षण में तथ्यहीन आरोप लगाकर बदनाम करने के कुत्सित प्रयास कर रही हैं। समाज में एक-दूसरे के प्रति नफरत पैदा की जा रही है। ऐसे समय में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी साम्प्रदायिक ताकतों को उनके अंदाज में जवाब देने का कार्य करें और इसके लिए एक संगठन की महती आवश्यकता है।

अखिल त्यागी ने कहा कि समय की जरूरत है कि युवाओं का एक ऐसा संगठन बनाया जाए जो विपदा के समय एक दूसरे का साथ दे और इसके लिए उन्होंने युवा भारतीय क्रांति दल विचार मंच (युवाग्नि) संगठन का नाम सुझाया, जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने तालिया बजाकर समर्थन किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है देश में नफरत की राजनीति करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए और अपने महापुरुषों के योगदान को समाज के सामने सभी माध्यमों से बताया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निस्वार्थ भाव से समाज औरसंगठन की सेवा करने वाले 1000 युवाओं की टीम खड़ी करनी है जिसका बाद में विस्तार किया जाए।

बैठक में पार्षद महावीर वशिष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल साटटू, डॉ सुशील शर्मा, युवा नेता ओम मलिक, नितिन यादव यदुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मोहित जमदग्नि, अनुज गुप्ता, शुभम जोशी, शुभम सुखीजा, आशीष गिरी, नेता करण राणा, रोहित नेगी,अमित शर्मा, चंदन पांडे, कपिल जौनसारी, आयुष, नेता रवि ठाकुर आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story