मोबाइल चलाने से रोका तो किशोरी ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
मोबाइल चलाने से रोका तो किशोरी ने की आत्महत्या


मोबाइल चलाने से रोका तो किशोरी ने की आत्महत्या


हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल इस्तेमाल से रोकने पर एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

कलियर थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल से सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया है और उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

किशोरी की पहचान मेला राम निवासी ग्राम निंबोरिया थाना सिंगहई जिला लखीमपुर खीरी हाल निवासी औरंगाबाद सिडकुल की बेटी के रूप में हुई है। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार दो दिन पहले किशोरी के भाई ने उसे फोन चलाने से रोका था, जिस बात से वह नाराज थी। बीती रात इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story