मेधावी छात्र अंकुर को सम्मानित करेगी पर्वतीय महासभा एवं मानव उत्थान सेवा समिति
हल्द्वानी, 31 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्र के तुलाराम निवासी प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी सुनील सैनी के पुत्र अंकुर सैनी ने एमएससी मरीन साइंस में गोवा यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। गोवा यूनिवर्सिटी टॉप करने पर इसरो के चेयरमैन डॉ एस सोमनाथ तथा गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई ने उन्हें गोल्ड मेडल सौंपा।
पर्वतीय महासभा ने अंकुर को 8 अगस्त को फाइनल कॉल समाचार पत्र के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। इसके अलावा मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद ने भी अंकुर को सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
मेधावी छात्र अंकुर ने इससे पूर्व बीएससी में भी मरीन साइंस में कच्छ यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अंकुर की सफलता पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, सांसद अजय भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।