मूल निवासियों का विशाल जुलूस-प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

मूल निवासियों का विशाल जुलूस-प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
मूल निवासियों का विशाल जुलूस-प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन


मूल निवासियों का विशाल जुलूस-प्रदर्शन, एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन


जोशीमठ, 10 मार्च (हि.स.)। जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के सभी नौ वार्डों के मूल/पुश्तैनी निवासियों निवासियों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन कर विशाल जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान मूल निवासी हल व कंडी, तथा सरकार व एनटीपीसी विरोधी नारे लिखी सैकड़ों तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे।

करीब दो हजार से अधिक मूल निवासियों ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर एकता का परिचय तो दिया ही है,सरकार को भी मूल/पुश्तैनी निवासियों के बारे में अलग से सोचने को विवश कर दिया है।

मूल/पुश्तैनी निवासियों का जुलूस तपोवन टैक्सी स्टैंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ तहसील प्रांगण पहुंचकर एक विशाल सभा में तब्दील हुआ।

सभा में मूल निवासी स्वाभिमान संगठनके अध्यक्ष आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि जोशीमठ नगर के मूल निवासी केवल और केवल अपने मूल एवं पुश्तैनी हकों को सुरक्षित रखने की बात कर रहे हैं, और अपने हक हकूक व अधिकारों की बात करना हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे राजनैतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं जो सरासर गलत है, अपने अस्तित्व व परंपरागत हक हकूकों की रक्षा करना सबका अधिकार है। मूल निवासी स्वाभिमान संगठन एक गैर राजनैतिक संगठन है और जोशीमठ को बचाने एवं मूल निवासियों के हकों को सुरक्षित रखने के लिए यह संगठन निरंतर संघर्षरत रहेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ के मूल निवासियों की मारवाड़ी से लेकर औली व होसी-रविग्राम से मनोटी-औली तक अपनी भूमि है और अपनी गाय बछिया लेकर जोशीमठ से बाहर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मूल निवासियों की जायज व न्यायोचित मांगों को नहीं सुना तो इस बार तो केवल हल के साथ प्रदर्शन किया अगली बार गाय, बछिया व बैलों के साथ प्रदर्शन में उतरेंगे। संगठन की युवा मोर्चा टीम का आंदोलन को सफल बनाने तनमन से सहयोग सराहनीय रहा।

संगठन के मीडिया प्रभारी प्रवेश डिमरी के संचालन मे हुई इस सभा को संगठन के प्रधान संरक्षक ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष प्रकाश नेगी, संरक्षक भगवती प्रसाद नंबूरी व पूर्व सभासद पुष्पा देवी आदि ने संबोधित किया।

मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के सचिव समीर डिमरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन पढ़ा, जिसे संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम चन्द्रशेखर बशिष्ठ को सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story